भोपाल। कांग्रेस नेता व मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने गुरुवार, 23 जुलाई को प्रदेश के शिवराज सरकार और बीजेपी नेताओं पर जमकर हमला बोला है। नकुलनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए बीजेपी को जनविरोधी और किसान विरोधी करार दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा, 'जब कांग्रेस की सरकार थी तो कमलनाथ ने 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली बिल देने का काम किया था। लेकिन आज प्रदेश की जनता से 400 से 500 रुपए वसूले जा रहे हैं। मुझे पूरा यकीन है कि आने वाले उपचुनाव में जनता बीजेपी से इसका बदला जरूर लेगी।'
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने इस दौरान पहली बार खुलकर अपनी बातें रखी। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर यूरिया की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, 'जब कमलनाथ की सरकार तब प्रदेश के किसान परेशान नहीं थे। उनका कर्जा माफ हो रहा था। प्रदेश में यूरिया की कोई कमी नहीं थी। मेरा मानना है कि पंद्रह महीने बीजेपी के दलाल जो बेरोजगार थे आज उन्होंने यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग शुरू कर दी है। इसका जवाब आने वाले चुनाव में प्रदेश का किसान बीजेपी को देगा।'
इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी उपचुनाव में वह युवाओं का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने पिछले मंत्रिमंडल के युवा मंत्रियों जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह, हनी बघेल, सचिन यादव, ओमकार मरकाम का नाम लेकर बोला कि यह सब अपने-अपने क्षेत्रों में मेरे साथ युवाओं का नेतृत्व करेंगे।