भोपाल। दसवीं और बारहवीं के परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण हुए छात्र आज से आगामी पूरक परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज से सितंबर में आयोजित होने वाली पूरक परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण छात्र परीक्षा की निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व तक आवेदन कर सकेंगे। 

रेखांकित करने योग्य बात यह है कि दसवीं में अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्र जबकि बारहवीं में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र ही पूरक परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि बारहवीं की पूरक परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित होगी तथा दसवीं की परीक्षाओं का आयोजन 15 से 22 सितंबर तक किया जाना है।विदित है कि इस दफा बारहवीं में 68.81 जबकि दसवीं में 62.84 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।  

कब कौनसे विषय की होगी परीक्षा? 
पूरक परीक्षाओं का आयोजन प्रातः 9 बजे से 12 तक किया जाएगा।माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षाओं की तिथि तथा उनकी समय सारणी घोषित कर दी है। जो कि इस प्रकार है- 

  • 15 सितंबर  द्वितीय व तृतीय भाषा-संस्कृत
  • 16 सितंबर  गणित
  • 17 सितंबर  तृतीय भाषा-उर्दू, मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी
  • 18 सितंबर  सामाजिक विज्ञान
  • 19 सितंबर  द्वितीय व तृतीय भाषा-अंग्रेजी
  • 21 सितंबर  विज्ञान
  • 22 सितंबर  नेशनल स्कील्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क