मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2 मोबाइल फोन, करीब 55 हजार रुपये नकद और 18 लाख रुपये से ज़्यादा का हिसाब लिखी डायरी बरामद की है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी मंदसौर बायपास पर एक गाड़ी में बैठकर मुंबई इंडियंस वर्सेस दिल्ली कैपिटल के मैच पर सट्टेबाजी कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, सूचना के आधार पर उन्होंने मंदसौर बायपास पर गुराडिया बालाजी मंदिर के सामने खड़ी एक गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर दो युवक दुबई में चल रहे आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी करते पकड़े गए। पुलिस के मुताबिक कार के अंदर सतीश रोचवानी कॉपी में हिसाब लिख रहा था और उसके पास बैठा लवी शर्मा मोबाइल पर दिल्ली कैपिटल वर्सेस मुंबई इंडियंस के मैच में दांव लगा रहा था। बताया जा रहा है कि सतीश पुत्र रुपकुमार रोचवानी पारस कॉलोनी का रहने वाला है और लवी शर्मा गांधी नगर में रहता है।

पुलिस ने जब इन दोनों का व्हाट्सऐप अकाउंट चेक किया तो उसमें आईपीएल मैचों में लगे सट्टेबाजी के रुपयों का हिसाब लिखा मिला। जिसमें कई लोगों के आईपीएल सट्टे की रकम का हिसाब लिखा था। लेन-देन के हिसाब वाली कॉपी में 25 सितंबर से 5 नवंबर तक सट्टा लगवाने का जो हिसाब लिखा था, उसकी कुल रकम 18 लाख 8 हजार 200 रुपये है। पुलिस ने सतीश रोचवानी के पास से करीब 4,700 रुपये और लवी शर्मा के पास से 50 हजार रुपये का कैश भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि जल्द इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और आगे की लिंक पर जांच होगी।