भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की है। विपक्षी दल को नीचा दिखाने के मकसद से सीएम चौहान द्वारा दिए इस बयान पर कांग्रेस हमलावर है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह शोभा नहीं देता, उन्हें माफी मांगनी चाहिए।



कमलनाथ ने एक ट्वीट थ्रेड में लिखा कि, 'शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के संबंध में जिस अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया है, वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता। भारत माता की आन बान शान के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले राजीव गांधी हमेशा इस देश के आदर्श रहेंगे।'





कमलनाथ ने आगे लिखा कि, 'बेहतर होगा मुख्यमंत्री थोड़ा-बहुत इतिहास पढ़ लें। राजीव गांधी के प्रधानमंत्री काल में हमारी सेना ने कितने पराक्रम दिखाए यह जगजाहिर है। राजनैतिक विद्वेष के लिए मुख्यमंत्री ना सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं बल्कि भारतीय सेना का भी अपमान कर रहे हैं। उन्हें भारतीय सेना से माफी मांगनी चाहिए।'





बता दें कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए कटनी पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा कि, 'राजीव गांधी जी के समय में पिद्दी-पिद्दी देश हमें डराते थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली और गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। आज अगर कोई आंख उठाकर दिखाने की कोशिश करता है तो उसे मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। हमारी सेना के जवानों ने चीनी सैनिकों की गर्दन तोड़ कर चीन की सीमा में फेंक दिया है।'