उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आई है। शहर के महानंदा नगर थाना स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में देर रात चोरों ने करोड़ों के गहने और नकदी उड़ा लिए। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस के पास पहुंची वैसे ही एसपी प्रदीप शर्मा खुद शाखा पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरु की। 

बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला है कि चोरों ने बैंक से तकरीबन 2 करोड़ रुपयों के जेवरात और 8 लाख रुपए नकदी की चोरी की है। ये गहने उन लोगों के बताए जा रहे हैं जिन्होंने इसे गिरवी रख बैंक से लोन लिया था। 

पुलिस के साथ-साथ एफएसएल टीम, साइबर और क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुटी हुई है। पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं, साइबर टीम घटना के वक्त इलाके में मौजूद मोबाइल नेटवर्क की जांच कर रही है। 

शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि चोरों ने ताले तोड़ने के बजाय उन्हें खोल कर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस का मानना है कि इस चोरी में किसी अंदर वाले का ही हाथ है। वहीं, आस-पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला है कि बैंक में दो बदमाशों ने मिलकर चोरी की है। दोनों के हाथ में एक बैग था जिसे लेकर वह बाउंड्री वॉल से छलांग लगाकर फरार हो गए।