ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मिड-डे मील की गुणवत्ता पर फिर से बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। गोकुलपुर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों के लिए बनी सब्जी में एक जीवित मेंढक का बच्चा दिखाई दिया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। दबाव बढ़ने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
घटना का वीडियो किस दिन का है यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन उसमें साफ दिखाई देता है कि मिड-डे मील परोसने वाली महिला जैसे ही बाल्टी से कलछी में सब्जी निकालती है वैसे ही सब्जी के बीचोंबीच छोटा मेंढक नजर आ जाता है। वीडियो में मौजूद दूसरी महिला कहती सुनाई देती है कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर में मिड-डे मील की सब्जी में मेंढक का बच्चा निकला है। बताइए, ऐसा खाना दिया जा रहा है बच्चों को।"
यह दृश्य देखकर बच्चे और उनके परिजन घबरा गए और कईयों को घिन तक आने लगी है। स्कूल स्टाफ ने तुरंत यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया। मंगलवार को ग्वालियर कलेक्टर ने वीडियो के वायरल होने के बाद तुरंत जांच के आदेश देते हुए अधिकारियों को पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा है। प्रशासनिक टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि सब्जी में मेंढक कैसे पहुंचा। साथ ही उन्होंने भोजन कहां तैयार हो रहा था और उसमें निगरानी की क्या व्यवस्था थी इसके जांच के भी आदेश भी दिए हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि मिड-डे मील की घटिया गुणवत्ता को लेकर यह पहली शिकायत नहीं है। कुछ दिन पहले ही श्योपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को प्लेट की जगह रद्दी कागज पर खाना परोसने का मामला सामने आया था। इससे पहले भी मिड-डे मील में कीड़े, इल्ली और बासी भोजन मिलने की घटनाएं कई जिलों से रिपोर्ट हो चुकी हैं। लगातार मिल रही ऐसी घटनाएं न सिर्फ सरकारी व्यवस्थाओं की लापरवाही उजागर करती हैं। बल्कि, उन लाखों बच्चों की सेहत को भी खतरे में डालती हैं जो रोजाना स्कूल का खाना भरोसे से खाते हैं।