जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का फील्ड ऑफिसर रिश्वत लेते पकड़ा गया है। जबलपुर सीबीआई की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सीधी के एक बैंक में पदस्थ अधिकारी को 10000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बैंक अधिकारी का नाम विकास भारती है, जो कि बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर है।
सीधी निवासी कांतिलाल सोनी की शिकायत पर सीबीआई ने करीब ढ़ाई सौ किलोमीटर दूर जाकर रिश्वतखोर अधिकारी को गिरफ्तार किया है। दरअसल कांतिलाल सोनी ने सीधी जिले के एसबीआई की मानस भवन शाखा में कुछ दिन पहले मुद्रा लोन के लिए आवेदन किया था। बैंक में उनकी मुलाकात फील्ड ऑफिसर विकास भारती से हुई।
दोनों के बीच बातचीत हुई तो फील्ड ऑफिसर ने कांतिलाल को बताया कि आपको सिर्फ 10 लाख रुपए तक ऋण की पात्रता है, इससे ज्यादा नहीं मिल सकता। ऋण स्वीकृत करने की प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेजों सहित अन्य अभिलेख की फोटो कापी और आवेदन पत्र विकास भारती ने ले लिया।
कुछ दिन बाद कांतिलाल को पता चला कि उसे 5 लाख रुपए ही लोन स्वीकृत हुआ है। अगले दिन कांतिलाल, फील्ड ऑफिसर से मुलाकात करने बैंक पहुंचे, तो बताया गया कि 5 लाख रुपए का लोन हुआ है, स्वीकृति के एवज में चेक जारी करने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत लगेगी। कांतिलाल ने देने से मना किया तो चेक देने से मना कर दिया गया, जिसकी शिकायत फरियादी ने जबलपुर सीबीआई कार्यालय विजय नगर में दर्ज करवाई।
शिकायत मिलने पर सीबीआई की टीम ने फोन पर दोनों के बीच बातचीत ट्रैप की है। शनिवार की शाम को फील्ड ऑफिसर ने रिश्वत की राशि लेकर कांतिलाल को मिलने के लिए बैंक में बुलाया। जैसे ही कांतिलाल ने फील्ड ऑफिसर को फोन किया वह रिश्वत की रकम लेने के लिए बैंक से निकल कर बाहर आया। फील्ड ऑफिसर कांतिलाल से रिश्वत की राशि लेकर जेब में रख रहा था तभी पहले से बाहर खड़े सीबीआई की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।