मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में ओले और बारिश का दौर
मध्य प्रदेश में चक्रवाती सर्कुलेशन के चलते मौसम में बदलाव जारी है। कई जिलों में ओले और बारिश हो रही है, जबकि कुछ जगहों पर तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है। यह स्थिति 5 मई तक बनी रह सकती है।

भोपाल| मध्य प्रदेश में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बीते छह दिनों से प्रदेश के आधे हिस्से में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की घटनाएं सामने आ रही हैं। शुक्रवार सुबह भिंड में तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह मुरैना में भी तेज बारिश हुई।
गुरुवार को डिंडौरी में ओले गिरे और करीब 25 से अधिक जिलों में मौसम बिगड़ा रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 5 मई तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 2 मई को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ओलावृष्टि की संभावना है, वहीं कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, जबलपुर और नरसिंहपुर में 50 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। भोपाल, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर सहित कई अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: पराली जलाने वाले किसानों पर मध्य प्रदेश सरकार का सख्त फैसला, किसान सम्मान निधि और MSP से रहेंगे वंचित
3 मई को उमरिया, शहडोल, अनूपपुर और डिंडौरी में ओले गिरने की चेतावनी है, जबकि जबलपुर, कटनी, मंडला, बालाघाट और सिवनी में तेज आंधी का अनुमान है। 4 मई को सतना, रीवा, मैहर, सीधी और सिंगरौली में तेज हवाएं चल सकती हैं और 5 मई को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम बदला रहेगा। हालांकि झाबुआ, अलीराजपुर, धार, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में आसमान साफ रहने की संभावना है।
पिछले दिनों डिंडौरी समेत कई जिलों में ओले और बारिश दर्ज की गई है। वहीं, गर्मी भी अपना असर दिखा रही है। मई की शुरुआत में ही उज्जैन, शाजापुर, रतलाम, गुना और नरसिंहपुर जैसे जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। शाजापुर 43.7 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। राजधानी भोपाल में तापमान 42.5 डिग्री, इंदौर में 42 डिग्री, ग्वालियर में 39.6 डिग्री और जबलपुर में 40.2 डिग्री दर्ज किया गया।