ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़कों की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया के आश्वाशन के बाद भी यहां की सड़कें बदहाली का दंश झेल रही हैं। जिससे क्षेत्र के 20 हजार से अधिक रहवासी बुरी तरह परेशान हैं। सड़क की मरम्मत न होने से क्षेत्रीय लोगों का आक्रोश अब चरम पर पहुंच गया है, और परेशान रहवासियों ने मुख्यमंत्री को खून से ख़त लिखकर सड़क निर्माण की गुहार लगाई है।
स्थानीय लोगों ने सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को खून से पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि गुढ़ा डांग वाले बाबा रोड 15 साल से नहीं बना है इसे बनवा दो। आए दिन आमजन सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। खून से सना पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से सीएम डॉ. यादव को भेजा गया है।
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के वार्ड-52 स्थित गुढ़ा डांग वाले बाबा सड़क मार्ग काफी जर्जर हालत में है।
यह सड़क 15 साल से ऐसे ही खराब पड़ी है। सड़क पर डामर दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है। स्थानीय रहवासी 15 साल से इस सड़क को बनवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। गर्मी में सड़क पर धूल उड़ती है और बारिश में यहां वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है।
आए दिन लोग सड़क हादसों का शिकार भी हो रहे हैं। यही कारण है कि डांग वाले बाबा रोड के आसपास रहने वाले लोग अब आरपार के मूड में आ गए हैं। सड़क के लिए इन्होंने आंदोलन की राह पकड़ ली है और इसकी शुरुआत सबसे पहले सीएम को खून से लिखे पत्र के साथ हुई है।