गुना| शहर के कैंट क्षेत्र में बुधवार रात रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई, जहां पार्किंग को लेकर हुआ झगड़ा हत्या में बदल गया। दर्जी मोहल्ला निवासी 47 वर्षीय गोविंद नामदेव, जो पानी पुरी का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे, हर दिन की तरह रात को काम निपटाकर अपने घर लौटे थे। लगभग 10:30 बजे वह अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी उनके भांजे से पास के एक खाली प्लॉट में वाहन खड़ा करने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।
विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और भांजे ने आपा खोते हुए गोविंद पर पत्थरों से वार कर दिए। अचानक हुए इस हमले से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चीख-पुकार सुनकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत को चिंताजनक बताते हुए भोपाल रेफर कर दिया। घायल को एंबुलेंस से भोपाल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: नरसिंहगढ़: तालाब में मिला सफाई कर्मचारी का शव, जांच में जुटी पुलिस
गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया और बाद में उसे परिजनों को सौंप दिया गया। इस दुखद घटना से मोहल्ले में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोविंद नामदेव मिलनसार और शांत स्वभाव के थे। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।