नरसिंहगढ़: तालाब में मिला सफाई कर्मचारी का शव, जांच में जुटी पुलिस
राजगढ़ जिले की तहसील नरसिंहगढ़ में बुधवार सुबह एक सफाई कर्मचारी का शव तालाब में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

नरसिंहगढ़| राजगढ़ जिले की तहसील नरसिंहगढ़ में बुधवार सुबह एक सफाई कर्मचारी का शव तालाब में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। तालाब पर बने जल मंदिर के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने तालाब के फव्वारे के पास शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 38 वर्षीय रोहित मालवीय के रूप में हुई है, जो पिछले 16 वर्षों से नरसिंहगढ़ नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। वह मूल रूप से गुना जिले के कुंभराज का रहने वाला था और वर्तमान में नरसिंहगढ़ के चम्पी मोहल्ले की वाल्मीकि बस्ती में पत्नी प्रियंका और दो बच्चों के साथ रह रहा था।
परिजनों के अनुसार, रोहित मंगलवार शाम घर से निकला था और देर रात तक वापस नहीं लौटा। रातभर तलाश करने के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला। बुधवार सुबह उसका शव तालाब में मिला। पुलिस ने नाव की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
यह भी पढ़ें: भोपाल में बीकॉम छात्रा ने की आत्महत्या, स्टोर रूम में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्राथमिक जांच में रोहित की मौत पानी में डूबने से प्रतीत हो रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है और विस्तृत जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।