रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में रविवार–सोमवार देर रात चोरों ने लगातार वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को कड़ी चुनौती दे दी है। बदमाशों ने पहले रतलाम ग्रामीण से भाजपा विधायक मथुरालाल डामर के कार्यालय में सेंधमारी की और इसके ठीक ऊपर की मंजिल पर रहने वाले टेंट व्यवसायी और पूर्व विधायक की बेटी के घर से लाखों के जेवर व सामान चोरी कर फरार हो गए।

चोरों ने रात के अंधेरे में ग्राउंड फ्लोर स्थित बीजेपी विधायक डामर के ऑफिस के ताले तोड़कर अंदर रखे दस्तावेजों को अस्त-व्यस्त कर दिया। सुबह वारदात का पता चलते ही एसपी अमित कुमार, एफएसएल और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

घटना के वक्त ऊपरी मंजिल पर टेंट व्यवसायी अनिल भटनागर का परिवार सो रहा था। अनिल भटनागर आलोट की पूर्व विधायक लीला देवी चौधरी के दामाद हैं। इसी दौरान चोर पीछे के हिस्से में बने कमरे की खिड़की काटकर घर में घुसे और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया ताकि किसी को भनक न लगे। बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर करीब 13 तोला सोने के जेवर, चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान समेट लिया। परिवार को तब शक हुआ जब सुबह भटनागर की पत्नी उठीं और पाया कि कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक है। धक्का देकर दरवाजा खोला गया तब पता चला कि वहां चोरी हुई है।

चोर आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी साथ ले जा रहे थे लेकिन भागते समय घर के पीछे की ओर उन्हें फेंककर फरार हो गए। इससे साफ है कि बदमाशों को सिर्फ कीमती सामान की तलाश थी और वे तेजी से मौके से निकलना चाहते थे।

वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। एसपी अमित कुमार ने तत्काल मामले के खुलासे के निर्देश देते हुए विशेष टीम का गठन किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुराग हाथ में हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।