पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना में टूरिस्ट बस की भिंड़त से दर्दनाक हादसा हो गया। पन्ना-अजयगढ़ बायपास पर बस की टक्कर से बाइक सवार दो सगी बहनों और एक ममेरे भाई की जान चली गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल तीनों को पन्ना जिला अस्पताल लेकर गए  हालांकि डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित किया। 

यह दुर्घटना मंगलवार की है। पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार चिमट गांव निवासी करण आदिवासी (19) पिता टूनगा बड़ी देवन मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे उनके साथ उनकी दो बहनें अनारकली (10) और अंजलि (13) भी थी। मंदिर में तीनों के दर्शन हो चुके थे। वापसी में लौटते समय छतरपुर में पन्ना की तरफ से आ रही बस क्रमांक MP 16 P 0273 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। 

यह भी पढ़ें: छतरपुर में बड़े चट्टान के नीचे दब गईं दो बहनें, एक की मौके पर ही मौत और एक की हालत गंभीर

इस टक्कर से बाइक अनियंत्रित हुई और तीनों ही दूर सड़क किनारे जा गिरे। कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा ने बताया कि हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया, बस को जब्त कर लिया गया है। वहीं पुलिस बस ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। आसपास इलाकों में नाकाबंदी की जा रही है। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

अनारकली और अंजलि दोनों सगी बहनें हैं, वहीं मृतक युवक करण उनके मामा का लड़का है। करण के 5 भाई है जिनमें वह तीसरे नंबर का है, वहीं उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। इस घटना से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।