सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर के अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारी गांव में सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बंद घर से अचानक तेज बदबू और जहरीली गैस निकलने लगी। गैस का असर इतना खतरनाक था कि आसपास के लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। घबराए ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही अमरपाटन पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS), डॉग स्क्वाड, फॉरेंसिक और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। सुरक्षा कारणों से पूरे इलाके को घेर लिया गया। पुलिस ने जब घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। घर के अंदर एक अवैध केमिकल फैक्ट्री चल रही थी।
यह भी पढ़ें:ओंकारेश्वर घूमने आए दंपत्ति की नर्मदा में डूबने से मौत, अलसुबह अंधेरे में नहाने के दौरान हुआ हादसा
जांच में पता चला कि यह मकान कृषि विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी जयपाल सिंह का है। यह घर लंबे समय से बंद था। लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि जयपाल सिंह का नाती रिप्पू सिंह अक्सर रात के समय एक चारपहिया वाहन से वहां आता था और कुछ सामान अंदर रखकर चला जाता था। रविवार शाम कुछ ग्रामीण घर के पास पहुंचे तो उन्हें आंखों में जलन और सिरदर्द महसूस हुआ। जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घर की तलाशी ली तो कई रासायनिक जार, मिश्रण मशीनें, माप उपकरण और सीलिंग मशीनें बरामद हुईं। इनमें से एक कंटेनर पर थिओंयल क्लोराइड लिखा मिला जो अत्यंत ज्वलनशील और जहरीला पदार्थ है। प्रारंभिक जांच में यह अंदेशा लगाया गया है कि घर के भीतर अवैध रूप से औद्योगिक या विस्फोटक रसायन तैयार किए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें:इंदौर में कर्ज से परेशान किसान ने खाया जहर, फोन पर धमकी देते थे कर्जदार
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, डीएसपी ख्याति मिश्रा और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से केमिकल के नमूने इकट्ठा कर जांच के लिए लैब भेजे हैं। वहीं, कृषि विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अग्निशमन विभाग की टीमों को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
फिलहाल पुलिस ने पूरे परिसर को सील कर दिया है और फरार आरोपी रिप्पू सिंह की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि यह मामला अवैध केमिकल निर्माण, तस्करी या विस्फोटक पदार्थों के अवैध भंडारण से जुड़ा हो सकता है। गांव में जहरीली गैस की खबर फैलते ही लोगों में दहशत का माहौल बन गया। कई ग्रामीणों ने आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर चेतावनी जारी की है कि अगर गैस का प्रभाव आसपास के क्षेत्र में फैलता है तो तुरंत चिकित्सा सहायता और सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से मिला 300 किलो RDX, आतंकी कनेक्शन की जांच में जुटी एजेंसियां