फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से मिला 300 किलो RDX, आतंकी कनेक्शन की जांच में जुटी एजेंसियां
फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डॉक्टर के किराए के कमरे से 300 किलो RDX, AK-56 राइफल, कारतूस और बम बनाने का सामान बरामद किया। आरोपी डॉक्टर आदिल अहमद को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया।
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई में आतंक से जुड़ा सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने यहां एक डॉक्टर के किराए के कमरे से करीब 300 किलो RDX, AK-56 राइफल, 84 कारतूस, दो ऑटोमैटिक पिस्टल और बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल सहित 48 तरह के विस्फोटक सामान बरामद किए हैं। यह छापा जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने फरीदाबाद पुलिस के सहयोग से गांव धौज में मारा।
जांच में पता चला है कि जिस कमरे से यह विस्फोटक बरामद हुआ है वह डॉ. आदिल अहमद नाम के व्यक्ति ने तीन महीने पहले किराए पर लिया था। आदिल मूल रूप से अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) का रहने वाला है और पहले GMC अनंतनाग में डॉक्टर के तौर पर काम करता था। 2024 में उसने वहां से इस्तीफा दिया और उसके बाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रैक्टिस शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में स्कॉलरशिप घोटाला, SC-ST वर्ग के छात्रों की स्कॉलरशिप लूट रहे दलाल
जानकारी के अनुसार, आदिल ने फरीदाबाद में किराए पर लिया गया कमरा केवल सामान रखने के लिए लिया था। वह खुद यहां नहीं रहता था। जब पुलिस ने उस कमरे की तलाशी ली तो 14 बैग में भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार मिले। बरामद सामग्री में 5 लीटर केमिकल और बम बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण भी शामिल हैं।
इस कार्रवाई से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 7 नवंबर को डॉ. आदिल अहमद को सहारनपुर (यूपी) से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आदिल ने स्वीकार किया कि उसने फरीदाबाद में विस्फोटक रखा हुआ है। इसी की निशानदेही पर पुलिस ने यह बड़ी बरामदगी की। आदिल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसी दिन उसकी जानकारी के आधार पर एक और डॉक्टर मुजाहिल शकील को पुलवामा (कश्मीर) से गिरफ्तार किया। फिलहाल दोनों से लगातार पूछताछ चल रही है।
यह भी पढ़ें:पहाड़ों की बर्फीली हवाओं से ठिठुरा मध्य प्रदेश, 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
छापेमारी के दौरान मौके पर 10 से 12 गाड़ियां तैनात की गई थीं और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस पूरे नेटवर्क का कनेक्शन चार राज्य जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात से जुड़ा हो सकता है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉ. आदिल अहमद के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा, इंडियन आर्म्स एक्ट, 1959 के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि डॉक्टर के पास से जो हथियार मिले हैं वे प्रोहिबिटेड कैटेगरी में आते हैं और इनके लिए लाइसेंस जारी नहीं होती।
यह भी पढ़ें:Happiest City 2025: मुंबई बना एशिया का सबसे खुशहाल शहर, बीजिंग और शंघाई को छोड़ा पीछे
जांच एजेंसियों को शक है कि यह बरामदगी किसी बड़े आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी हो सकती है। पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि इतना भारी विस्फोटक देश के भीतर कैसे पहुंचा और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था। फरीदाबाद पुलिस ने फिलहाल इलाके को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम ने बरामद सामग्री की जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।




