भोपाल। बोर्ड आफिस चौराहे से पोस्ट आफिस जाने वाले मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। दरअसल इनदिनों  मेट्रो परियोजना का काम तेजी से जारी है। सोमवार से होशंगाबाद रोड पर काम शुरू किया जा रहा है। लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होने की वजह से लोग परिवर्तित मार्ग की जगह डीबी माल के सामने से वल्लभ भवन, सतपुड़ा विधानसभा जाने के लिए वहां पहुंचे। वहां जाकर लोगों को पता चला की फिलहाल वह मार्ग 7 फरवरी 2021 तक के लिए परिवर्तित किया गया है। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने अपने आफिस तक पहुंचने के लिए दूसरे रास्तों का उपयोग किया जिससे जाम की स्थिति बन गई।

दरअसल विधान सभा सत्र के मद्देनजर कई मार्गों पर पुलिस ने नाका बंदी भी कर रखी है। कोरोना की वजह से फिलहाल विधानसभा सत्र भी टाला दिया गया है, लेकिन बावजूद उसके कई मार्गों पर पुलिस तैनात है। लोगों को कई स्थानों पर रोका जा रहा है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

भोपाल में मेट्रो का काम होशंगाबाद रोड पर होने की वजह से नापतौल विभाग और पोस्ट ऑफिस कार्यालय के सामने से बोर्ड आफिस चौराहा तक मेन रोड बंद कर दिया गया है। अगर आप को पुराने भोपाल, आरेरा हिल्स की ओऱ जाना है तो परिवर्तित मार्गों का उपयोग करना पड़ेगा। जहांगीराबाद स्थित जिंसी चौराहा, लिली टाकीज की तरफ से मैदा मिल जाने वाला ट्रैफिक प्रेस काम्पलेक्स की ओर से एमपी नगर पहुंच सकेगा। वहीं एमपी नगर से जहांगीराबाद और जिंसी तिराहे की तरफ जाने के लिए जेल रोड और डिस्ट्रिक कोर्ट से मौदा मिल, सेंट्रल स्कूल नबंर वन से होकर गुजरना पड़ेगा।

नादरा बस स्टैंड की जाने के लिए जेल रोड का उपयोग करना होगा, लाल परेड मैदान, जहांगीराबाद होकर भारत टॉकीज के रास्ते का उपयोग करना होगा। इन रास्तों पर हल्के वाहनों को आने जाने की परमीशन दी गई है।

इन मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। 28 दिसंबर से 7 फरवरी तक अनुमति प्राप्त भारी वाहनों को भी नहीं आने दिया जाएगा। शहर के अन्य हिस्सों में आवागमन के लिए भारी वाहनो को बायपास रोड का उपयोग करना पड़ेगा।

भोपाल में यातायात पुलिस ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं। लोगों की सुविधा के लिए फोन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर यातायात की जानकारी प्रदान की जाएगी। किसी भी दुर्घटना की स्थिति से बचने के लिए मेट्रो निर्माण के मार्ग पर जबरन प्रवेश पर रोक लगाई गई है।