भोपाल। कैथोलिक चर्च के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन पर मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने राज्य में 2 दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान किया है। इसे लेकर चीफ सेक्रेट्री अनुराग जैन ने जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर को निर्देश जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश में 22 और 23 अप्रैल को 2 दिनों का राजकीय शोक मनाया जाएगा।
राजकीय शोक की इस अवधि के दौरान पूरे मध्य प्रदेश में सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाएगा। इन दिनों कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा। इससे पहले केंद्र सरकार भी तीन दिवसीय शोक की घोषणा कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, दुनियाभर में शोक की लहर
पोप फ्रांसिस पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्हें 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका निमोनिया और एनीमिया का इलाज भी चल रहा था। वे 5 हफ्ते तक फेफड़ों में इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती थे। इलाज के दौरान कैथलिक चर्च के हेडक्वॉर्टर वेटिकन ने बताया था कि पोप की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट में किडनी फेल होने के लक्षण दिख रहे थे। सोमवार सुबह 88 वर्ष की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली।
बता दें कि पोप फ्रांसिस इतिहास के पहले लैटिन अमेरिकी यानी गैर यूरोपियन पोप थे। पोप फ्रांसिस ने समलैंगिक व्यक्तियों के चर्च आने, सेम-सेक्स कपल्स को आशीर्वाद देने, पुनर्विवाह को धार्मिक मंजूरी देने जैसे बड़े फैसले लिए। उन्होंने चर्चों में बच्चों के यौन शोषण पर माफी भी मांगी थी। उनके निधन पर दुनियाभर में शोक की लहर दौड़ गई है।