नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली ट्रिपल मर्डर की वारदात सामने आई है। 25 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी ही मां, बहन और नाबालिग भाई की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और अपराध कबूल करते हुए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम करीब 5 बजे यशवीर सिंह नाम का युवक लक्ष्मी नगर थाना पहुंचा और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि उसने अपने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी है। आरोपी ने कहा कि वह लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहा था। इसी तनाव में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम तुरंत मंगल बाजार इलाके में स्थित उसके घर पहुंचीं।

यह भी पढे़ें:तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, यूपी में जन्मे क्रिकेटर बंगाल में हैं मतदाता

घर के अंदर का मंजर देखकर पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए। कमरे में आरोपी की मां कविता (46 वर्ष), बहन मेघना (24 वर्ष) और भाई मुकुल (14 वर्ष) के शव पड़े थे। तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार समेत अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं।

ट्रिपल मर्डर की खबर फैलते ही लक्ष्मी नगर और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया। पड़ोसी और स्थानीय लोग सदमे में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी को अंदाजा भी नहीं था कि उनके बीच रहने वाला युवक इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकता है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

यह भी पढे़ें:उज्जैन में चाइनीज मांझे से पुजारी का गला कटा, 15 दिन में दूसरी घटना