उज्जैन में चाइनीज मांझे से पुजारी का गला कटा, 15 दिन में दूसरी घटना
उज्जैन में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से बाइक सवार युवक की गर्दन कट गई। रविवार शाम हुए हादसे में 20 वर्षीय विनय तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दो घंटे चले ऑपरेशन में उन्हें 10 टांके लगे और जान बचाई जा सकी।
उज्जैन। देशभर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। रविवार शाम करीब 6 बजे उज्जैन में बाइक से घर लौट रहे एक युवक की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां करीब दो घंटे चले ऑपरेशन के बाद उसकी जान बचाई जा सकी। डॉक्टरों ने युवक के गर्दन पर 10 टांके लगाए हैं।
घायल युवक की पहचान राजगढ़ जिले के जीरापुर निवासी 20 वर्षीय विनय तिवारी के रूप में हुई है। फिलहाल वह उज्जैन के जयसिंहपुरा इलाके में किराए के मकान में रहता है। बताया गया कि विनय शाम के समय बाइक से कुछ सामान लेकर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में अचानक चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में उलझ गया। तेज धार वाले मांझे से उसकी गर्दन कट गई और कुछ ही पलों में वे खून से लथपथ हो गया।
यह भी पढ़ें:विदिशा में आधी रात ज्वेलरी शॉप में हुई डकैती, 29 लाख रुपए की चांदी ले गए बदमाश
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए विनय को चरक अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर आशु वर्मा ने बताया कि युवक की हालत बेहद नाजुक थी। करीब दो घंटे तक चले ऑपरेशन के दौरान गर्दन में फंसे चाइनीज मांझे के टुकड़े निकाले गए और 10 टांके लगाए गए। समय पर इलाज मिलने से युवक की जान बच सकी। ऑपरेशन के बाद परिजन उसे बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए।
उज्जैन में चाइनीज मांझे से हादसों की यह कोई पहली घटना नहीं है। प्रतिबंध के बावजूद लोग पतंगबाजी के शौक में खतरनाक चाइनीज मांझे का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसकी वजह से राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों की जान जोखिम में पड़ रही है। प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई के बावजूद ऐसे मामलों में कमी नहीं आ रही है।
यह भी पढ़ें:जेल में ही रहेंगे उमर खालिद और शरजील इमाम, दिल्ली दंगा केस में सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत
इस हादसे से महज 15 दिन पहले भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी। पिपलिया धूमा निवासी 20 वर्षीय योगेश आंजना परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। तभी खिलचीपुर नाके के पास चाइनीज मांझे से उनका गला कट गया था। उस दौरान भी युवक को 10 टांके लगे थे।
लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए उज्जैन पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को महाकाल थाना पुलिस ने सैफ अली सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। इनमें दो नाबालिग शामिल हैं जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:हमारी बात नहीं मानी तो मादुरो से भी बुरा हाल होगा, ट्रंप ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति को दी धमकी
पुलिस ने मुख्य आरोपी सैफ अली का महाकाल घाटी चौराहे से बेगम बाग तक जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी कान पकड़कर चलता रहा और चाइनीज मांझा नहीं बेचने की कसम खाते हुए नजर आया। बेगम बाग चौराहे पर पुलिस ने जब्त किए गए चाइनीज मांझे को सार्वजनिक रूप से जला दिया।
महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। फरार आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस और प्रशासन ने एक बार फिर आम लोगों से अपील की है कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का उपयोग न करें और दूसरों की जान को खतरे में न डालें।
यह भी पढ़ें:त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, 200 से ज्यादा दोपहिया वाहन जलकर हुए खाक




