नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं के विरुद्ध केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई जारी है। हेमंत सोरेन के साथ अब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया गया है। इतना ही नहीं पार्टी कार्यालय तक सील लिए जाने की सूचना है। आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने बताया कि दिल्ली में पार्टी का कार्यालय सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी निर्वाचन आयोग के समक्ष इस मामले की शिकायत करेगी।

आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पार्टी कार्यालय को सील करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह संविधान द्वारा प्रदत्त समान अवसरों के खिलाफ है। दिल्ली की मंत्री ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के दौरान एक राष्ट्रीय पार्टी के कार्यालय को कैसे बंद किया जा सकता है? यह भारतीय संविधान में दिए ‘समान अवसर’ के खिलाफ है। हम इसके खिलाफ शिकायत करने के लिए निर्वाचन आयोग से वक्त मांग रहे हैं।’

आम आदमी पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पार्टी कार्यालय के सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘हम निर्वाचन आयोग जाएंगे, केंद्र सरकार ने आदर्श आचार संहिता लागू रहते हुए भी आईटीओ पर ‘आप’ के मुख्य कार्यालय के सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए हैं। भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निर्वाचन आयोग को एक निष्पक्ष संस्था के रूप में काम करना चाहिए और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।