कोरोना से परेशान देश की राजधानी दिल्ली में आज एक बार फिर भूंकप आया। सुबह करीब साढ़े 11 बजे आए इस भूकंप का केंद्र पीतमपुरा इलाका था, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता केवल 2.2 थी कम तीव्रता के भूकंप के कारण बहुत कम लोगों को इसका एहसास हो पाया।  

गौरतलब है कि अप्रैल-मई में दिल्‍ली में पांच भूकंप आ चुके हैं।  12 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर में शाम 5:50 के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके बाद 13 अप्रैल को फिर भूकंप आया था। इस दिन रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.7 दर्ज की गई थी। 3 मई को भी एक हल्‍का भूकंप आया था। 10 मई को 3.4 तीव्रता वाली भूकंप का केंद्र सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था। इसमें किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली।