चुरू। राजस्थान के चुरू में भारतीय वायु सेना का एक फाइटर जेट क्रैश हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जगुआर फाइटर जेट है। इस हादसे में 2 पायलटों की मौत हो गई है। फाइटर जेट के मलबे के पास उनका शव मिला है।

चुरू एसपी जय यादव ने बताया कि राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भाणूदा में प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें दो लोगों की मौत हुई है। मौके पर राजलदेसर पुलिस को भेजा गया हैं। मलबे के पास से बुरी तरह क्षत-विक्षत शव के टुकड़े मिले हैं।

फाइटर जेट जगुआर के टुकड़े पूरे इलाके में बिखरे पड़े हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्हें तेज धमाके की आवाज सुनाई दी थी। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे।  जिस इलाके में प्लेन गिरा है, वहां काफी बड़ा गड्‌ढा हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जगुआर फाइटर जेट श्रीगंगानगर के पास सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा था। यह जेट टू सीटर था, ट्रेनिंग के लिए इसका उपयोग किया जाता है। बताया जा रहा है कि हादसे से पहले तकनीकी कारणों से पायलट इजेक्ट नहीं कर पाए। पिछले 5 महीनों में देश भर में तीन जगुआर क्रैश हो चुके हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा ने विमान क्रैश हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। घटना के तुरंत बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है और राहत-बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।'