हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कोविड सेंटर बनाई गई होटल में रविवार सुबह आग लग गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत की सूचना है जबकि 30 को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। आग बुझाने का काम जारी है।



मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के स्वर्णा पैलेस होटल को एक अस्पताल द्वारा कोविड-19 सुविधाओं के रूप में प्रयोग किया जा रहा था। इस होटल में करीब 50 लोग थे, जिसमें करीब 40 कोरोना मरीजों को रखा गया था। आग से कई लोग झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।





खिड़कियों से कूदे लोग  



अचानक आग लगने की वजह से डर कर कई लोग ऊपर से कूद गए, वे भी बुरी तरह घायल हुए हैं। कोविड सेंटर के बाहर के कुछ वीडियोज भी आए हैं, जिसमे लोग होटल के पीछे खिड़कियों में लटके हुए हैं और खुद को आग और धुंए से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। 



पहले गुजरात के अस्पताल में लगी थी आग

इससे पहले 6 अगस्त को गुजरात के अहमदाबाद के कोविड हॉस्पिटल में आग लग गई थी। नवरंगपुरा इलाके के श्रेय अस्पताल में लगी आग में ICU वार्ड में भर्ती पांच पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हो गई थी।