नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी 2 जून को काउंटिंग हो रही है। सिक्किम में जहां SKM ने क्लीनस्वीप किया है वहीं अरुणाचल प्रदेश में भाजपा भारी जीत की ओर अग्रसर हैे। अरुणाचल में 19 अप्रैल को पहले चरण में वोटिंग हुई थी। 

अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों में से भाजपा 46 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता पर काबिज हुई है। एनपीपी 5, एनसीपी 3, पीपीए 2 और तीन सीटें निर्दलीयों ने जीती हैं। कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है। अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों में आज केवल 50 सीटों पर ही काउंटिंग हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी पहले ही निर्विरोध 10 सीटे जीत चुकी है।

अरुणाचल प्रदेश में भाजपा की सत्ता में वापसी के बाद इटानगर स्थित भाजपा कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है। बीजेपी के जीत की बड़ी जीत पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पार्टी के नेताओं को शुभकामनाएं दी है।