श्रीनगर। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बखूबी बदला लिया है। जिसमें पाकिस्तान के 9 से ज्यादा आतंकी ठिकानों को उड़ाया गया था। साथ ही केन्द्र ने भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधू नदी जल समझौते सहित कई गतिविधियों पर पाबंदी लगाई थीं। वहीं आज सुबह श्रीनगर से अच्छी खबर आईं है। दरअसल सेना ने ऑपरेशन महादेव को चलाकर तीन आतंकवादियों को ढेर किया है।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के पास लिडवास में सेना ने कार्रवाई की। मीडिया खबरों के अनुसार, मारे गए आतंकवादी पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि सेना द्वारा अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। आर्मी प्रवक्ता ने बताया कि मृत आतंकियों की पहचान की जा रही है। शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया को ऑपरेशन महादेव की जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में मची भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत और 29 घायल
सूत्रों के हवाले से आर्मी को इन आतंकवादियों की बातचीत का इनपुट मिला था। जिसके बाद सर्चिंग की गईं। आतंकियों के पास से कई दिनों का राशन मिला है साथ ही गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं। स्थानीय लोगों ने भी सेना को जानकारी देने में मदद की थीं। जिसके बाद ऑपरेशन को श्रीनगर के घने दाचीगांव जंगल से शुरू किया गया। सेना की कई टुकड़ियों ने खोजबीन की। आखिर में आर्मी की 24 आरआर और 4 पीएआरए टुकड़ी ने संदिग्ध आतंकियों को ढूंढा और उन्हें बंदूकों से भून दिया।