मार्च 2025 में देशभर में बैंकों की कुल 14 दिनों की छुट्टियां रहेंगी, जिनमें चार रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार, पब्लिक हॉलिडे और कुछ राज्यों में होने वाले त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, 2, 9, 16, 23 और 30 मार्च को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे, जबकि 8 और 22 मार्च को दूसरे और चौथे शनिवार की वजह से अवकाश रहेगा।

इन साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा, 7 मार्च को मिजोरम में चापचर कुट पर्व के चलते बैंक बंद रहेंगे। 13 मार्च को होलिका दहन और अटुकल पोंगाला के कारण उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड और केरल में बैंक अवकाश रहेगा। 14 मार्च को होली (धुलंडी, डोल जात्रा) पर्व के चलते अधिकांश राज्यों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा, हालांकि त्रिपुरा, तमिलनाडु, मणिपुर, ओडिशा, कर्नाटक, केरल और नागालैंड में बैंक खुले रहेंगे। 15 मार्च को त्रिपुरा, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु और मणिपुर में होली के कारण बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट फ्रॉड मामले में पूर्व SEBI चीफ माधबी बुच की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश

इसके अलावा, 22 मार्च को बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार में बैंक अवकाश रहेगा। 27 मार्च को शब-ए-कद्र के मौके पर जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे, जबकि 28 मार्च को जुमा-उल-विदा के अवसर पर जम्मू-कश्मीर में बैंक अवकाश रहेगा। 31 मार्च को ईद-उल-फितर के मौके पर मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर अधिकांश राज्यों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

ऐसे में बैंक से जुड़े किसी भी कार्य को प्लान करने से पहले इन छुट्टियों का ध्यान रखना जरूरी होगा, ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।