श्रीनगर : अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला होने की आशंका है। भारतीय सेना ने शुक्रवार, 18 जुलाई को इसका खतरा जताते करते हुए बताया कि अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों द्वारा साजिश रची जा रही है। सुरक्षाबलों को इस बात की खुफिया जानकारी मिली है। हमले की आशंका को देखते हुए सुरक्षाबलों के जवानों को अलर्ट किया गया है वहीं वार्षिक यात्रा को निर्बाध सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है। बता दें कि शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अमरनाथ पहुंचे हैं। 



 





 



शुक्रवार को टू सेक्टर के कमांडर, ब्रिगेडियर विवेक सिंह ठाकुर ने दक्षिण कश्मीर में संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि,  ‘हमें खुफिया सूचना मिली है कि आतंकवादियों द्वारा अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी, लेकिन इसके निर्बाध एवं शांतिपूवर्क संपन्न होने की व्यवस्था की गई है तथा हर तरह के संसाधन लगाये गए हैं।' 



उन्होंने कहा, ‘हम अमरनाथ यात्रा बगैर किसी विघ्न के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये प्रतिबद्ध हैं और सुरक्षा स्थिति नियंत्रण में बनी रहेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के एक हिस्से का उपयोग यात्री करेंगे। यात्री सोनमर्ग (गंदेरबल) तक जाने के लिये इस रास्ते का उपयोग करेंगे और बलटाल एकमात्र मार्ग है, जो अमरनाथ गुफा जाने के लिए चालू रहेगा।'



राजनाथ पहुंचे अमरनाथ



केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय लेह और जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान शनिवार को अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंचे। राजनाथ ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा कि, 'सौभाग्यशाली हूं कि मुझे जम्मू कश्मीर की पवित्र गुफा श्री अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ।' इस मौके पर उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद थे।