नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। ऊपरी सदन के सांसदों को बीजेपी ने 8 से 12 फरवरी तक सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है। इसके साथ ही पार्टी ने अपने सांसदों से सदन में पार्टी का पुरजोर समर्थन करने के लिए कहा है। 

पार्टी ने अपने व्हिप में साफ-साफ लिखा है कि सभी सांसद सदन में मौजूद रहकर सरकार के कदम का समर्थन करें। दरअसल ऐसी चर्चा है कि सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी सदन को संबोधित कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल सकते हैं। इस दौरान मोदी कृषि कानूनों के पक्ष में भाषण दे सकते हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के दौरान सदन में उनके समर्थन की आवाज़ें और तेज़ करने के मकसद से ही पार्टी ने व्हिप जारी किया है।