नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। जेपी नड्डा ने बताया कि उनकी सेहत ठीक है और वे अभी होम आइसोलेशन में हैं। नड्डा ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। नड्डा ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना की जांच कराने का अनुरोध भी किया है। नड्डा हाल ही में पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के दौरे कर चुके हैं। उनका पश्चिम बंगाल का दौरा तो एक बड़े सियासी विवाद की वजह बना हुआ है।



जेपी नड्डा ने रविवार शाम को ट्विटर पर ये जानकारी देते हुए लिखा है, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशों का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आये हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।' 





बता दें कि कोरोना से संक्रमित हो जाने के चलते जेपी नड्डा का महाराष्ट्र दौरा रद्द हो गया है। नड्डा 18 दिसंबर को महाराष्ट्र के तीन दिवसीय दौरे पर जाने वाले थे। हाल ही में केन्द्रीय मंत्री रावसाहब दानवे ने कहा था कि महाराष्ट्र की शिवसेना कांग्रेस एनसीपी गठबंधन वाली सरकार चंद महीनों की ही महमान है। ऐसे में नड्डा के इस दौरे पर काफी नज़र बनी हुई थी। लेकिन अब यह रद्द हो गया है। जेपी नड्डा से पहले भी कई राजनेता कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। बीजेपी में ही अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान और मनोहर लाल खट्टर जैसे बड़े नेताओं को कोरोना हो चुका है। फिलहाल ये सभी स्वस्थ हैं।