सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज जारी करने जा रहा है। रिजल्‍ट 10 से 12 बजे के बीच आ सकता है। स्‍टूडेंट अपना रिजल्‍ट cbse.nic.in , cbseresults.nic.in और results.nic.in पर देख सकते हैं। इस वर्ष करीब 18 लाख विद्यार्थियों ने 10 वीं की परीक्षा दी है। सीबीएसई इस बार मार्कशीट में FAIL लिखने की जगह Essential Repeat लिख रही है।

सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष 12वीं की मेरिट सूची नहीं जारी की। संभावना है कि 10 वीं की मेरिट सूची भी जारी नहीं होगी।

ऐसे जांचें रिजल्‍ट

सीबीएसई अपनी वेबसाइट पर रिजल्‍ट जारी करेगी। 12 वीं के रिजल्‍ट के समय साइट क्रेश हो गई थी। यदि इस बार भी ऐसा होता है सीबीएसई रिजल्ट IVRS से चेक कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें। और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने स्कूल से भी रिजल्ट के लिए संपर्क कर सकते हैं। हर स्कूल को उसके बच्चों के रिजल्ट की पूरी फाइल ईमेल की जाएगी।

मार्कशीट में होंगे कुछ नए शब्‍द

इस वर्ष स्टूडेंट्स को मार्कशीट में RT, RW, RL जैसे शब्द शामिल किए गए है।

RW का मतलब रिजल्ट विदहेल्ड Result Withheld । यानी कुछ कारणों से रिजल्ट रोका जाना।

RL मतलब रिजल्ट लेटर (Results Later)। यानी इनका रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा।

COMP मतलब कंपार्टमेंट। अगर कोई छात्र किसी एक विषय में फेल हो जाता है, पासिंग मार्क्स (33) हासिल नहीं कर पाता है, तो उसे कंपार्टमेंट की कैटेगरी में रखा जाएगा।

ER का मतलब एसेंशियल रिपीट। इस बार फेल की जगह यही शब्द लिखा होगा। एसेंशियल रिपीट मतलब जिन्हें अनिवार्य तौर पर अगले साल फिर से सभी विषयों की परीक्षा में बैठना होगा।

XXXX का मतलब होगा इंम्प्रूवमेंट।