नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा मंगलवार को जारी डेटशीट के मुताबिक पहली परीक्षा 15 फरवरी को होगी जो दो अप्रैल तक चलेगी। बोर्ड परीक्षाएं लगभग 55 दिनों तक चलेंगी।

सीबीएसई द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च को ही समाप्त हो जाएगी। वहीं, 12 वीं की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होकर दो अप्रैल तक चलेंगी।

डेटशीट के मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी। दूसरी परीक्षा सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक चलेगी। देश के लाखों स्टूडेंट्स बेसब्री से अपनी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, अब उनका इंतजार खत्म हो गया है।