नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की ओर से हुए गोलीबारी में तीन भारतीय जवानों के शहीद होने की खबर है।बताया जा रहा है कि पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। भारतीय सेना पाकिस्तान के इस उकसावे की करवाई का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

पाकिस्तान का नापाक हरकत बदस्तूर जारी है और इसी कड़ी में पड़ोसी मुल्क ने आज फिर से भारतीय सीमा में गोलीबारी की है। भारतीय आर्मी के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि गुरुवार को सुबह कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी के दौरान दो भारतीय जवान शहीद हो गए वहीं पूंछ सेक्टर में भी एक सैनिक शहीद हो गया। दोनों जगह हुए इन घटनाओं में पांच जवानों के घायल होने की भी खबर है। 

सेना के प्रवक्ता के मुताबिक घायल हुए सभी सैनिकों को वहां से सुरक्षित निकालकर दूसरे जगह ले जाया गया है जहां उनका इलाज हो रहा है। उन्होंने बताया है कि भारतीय सेना भी पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। हालांकि फिलहाल पाकिस्तान की ओर से कितनी जानें गईं हैं इस बात की जानकारी नहीं मिली है।

और पढ़ें: LOC भारत ने तबाह की 10 पाकिस्तानी चौकियां

सितंबर महीने में 47 बार सीजफायर उल्लंघन

बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने सितंबर के महीने में लगभग 47 बार संघर्षविराम के समझौते का उल्लंघन किया है। इसके अलावा पिछले आठ महीनों की बात की जाए तो पाकिस्तान ने तीन हजार से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।