नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की सीबीआई जाँच की सिफारिश को मान लिया। कोर्ट ने बिहार पुलिस को  सुशांत सिंह की मित्र रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की अनुमति भी दे दी है। 

टाइम्स नाऊ की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस को रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की इजाज़त दे दी है। रिया चक्रवर्ती के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से एक्ट्रेस के लिए प्रोटेक्शन की डिमांड की थी, जिसे खारिज कर कोर्ट ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती पूरी तरीके से केस में पुलिस की सहायता करेंगी। 

इससे पहले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार को इस मामले की जांच अब रोक देनी चाहिए क्योंकि इस मामले की कोई भी जाँच अगर मुंबई पुलिस करती है तो इसे सबूतों के साथ छेड़छाड़ किए जाने के तौर पर देखा जाएगा।सुनवाई के दौरान सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह के वकील विकास सिंह ने जस्टिस ऋषिकेश रॉय की पीठ को बताया कि मुंबई पुलिस बिहार पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रही है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा सीबीआई जांच की जानकारी पेश करने पर रिया चक्रवर्ती के वकील श्याम दीवान ने अदालत को बताया कि इसका चल रही सुनवाई से कोई सरोकार नहीं है, लिहाज़ा सुनवाई पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने पर होनी चाहिए।

इस पर जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत एक टैलेंटेड एक्टर थे। उनके आकस्मिक निधन ने कई सवालों को जन्म दे दिया है। ऐसे में इस मामले की जांच अवश्य होनी चाहिए। शीर्ष अदालत ने तीन दिन के भीतर मामले में तीनों पक्षों रिया चक्रवर्ती, सुशांत के पिता और महाराष्ट्र सरकार के वकीलों को जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। कोर्ट एक हफ्ते बाद मामले की सुनवाई करेगी।  

बिहार पुलिस करेगी रिया से पूछताछ क्या है मामला? 
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की मौत के तकरीबन डेढ़ महीने बाद 25 जुलाई को अभिनेता के पिता ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सुशांत के पिता ने प्राथमिकी में सुशांत की तथाकथित गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती को सुशांत को अपने प्यार में फंसा कर,पैसे की उगाही करने और सुशांत को मौत के मुंह धकेलने का ज़िम्मेदार ठहराया था। जिसके बाद बिहार पुलिस की टीम मुंबई पहुँच कर मामले की जांच कर रही थी।तो वहीं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मामले की जांच केवल मुंबई पुलिस से कराए जाने की मांग की थी।