मेघालय। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिया है। जिन पांच लोगों पर हत्या की साजिश और वारदात में शामिल होने का आरोप हैं उनमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा, और तीन हिटमैन, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें:ICC रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे रोहित शर्मा, 38 की उम्र में रचा इतिहास

अदालत ने पाया कि इन सभी के खिलाफ पहली नजर में कार्यवाही के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। अदालत ने आरोप तय करते हुए कहा कि मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या), 238(a) (सबूत मिटाना) और 61(2) के तहत बनता है। हालांकि, सभी आरोपियों ने अदालत में खुद को निर्दोष बताया और हत्या में किसी भी तरह की संलिप्त होने से इनकार कर दिया है।

पुलिस की 790 पन्नों की चार्जशीट में हत्या को एक पूर्व नियोजित साजिश बताया गया है। यह चार्जशीट 5 सितंबर को सोहरा सब-डिवीजन के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास की अदालत में पेश की गई थी। जांच के मुताबिक, इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ 21 मई को हनीमून मनाने मेघालय पहुंचे थे। कपल पहले शिलॉन्ग गया और फिर वहां से सोहरा (चेरापूंजी) के खूबसूरत झरनों की ओर रवाना हुआ। लेकिन इस रोमांटिक ट्रिप का अंत दर्दनाक साबित हुआ।

यह भी पढ़ें:रीवा में बंदूक की नोक पर भाजपा नेता का अपहरण, युवती संग अश्लील वीडियो बनाकर मांगे एक करोड़

23 मई को राजा रघुवंशी अचानक लापता हो गए। 26 मई को जब उनकी गुमशुदगी की खबर फैली तो स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्पेशल ऑपरेशन टीम और स्थानीय ट्रेकर्स की मदद से बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। दस दिन की मशक्कत के बाद 2 जून को वेई सावदोंग फॉल्स के पास करीब 30 फीट गहरी खाई से राजा का शव बरामद हुआ। उनके शरीर पर धारदार हथियार के कई घाव मिले थे।

पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए। पता चला कि सोनम रघुवंशी का राज कुशवाहा नामक युवक से अफेयर था। दोनों ने मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की योजना महीनों पहले बनाई थी। इसके लिए मध्य प्रदेश से तीन हिटमैन, विशाल, आकाश और आनंद को सुपारी दी गई थी। पुलिस के मुताबिक, हत्या सोनम की मौजूदगी में की गई थी। वह पति को दर्शनीय स्थलों की सैर के बहाने उस सुनसान इलाके में ले गई थी जहां पहले से तीनों हत्यारे घात लगाए बैठे थे। वहां राजा पर चाकू से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। वारदात के बाद आरोपियों ने शव को गहरी खाई में फेंक दिया और घटना को हादसा दिखाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, बाइक सवार शूटर्स ने 14 राउंड फायर किए

जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद किया था। जल्द ही सभी पांचों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। सोनम ने उत्तर प्रदेश में आत्मसमर्पण किया था जबकि, बाकी चारों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पकड़ा। फिलहाल सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस ने बताया कि वे इस केस में तीन और लोग, सिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और बलबीर अहिरवार के खिलाफ भी दूसरी चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने हत्या के बाद सबूत नष्ट करने और आरोपियों को मदद पहुंचाने में भूमिका निभाई थी।