छत्तीसगढ़ में 2 और करोना संक्रमित मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हो गई है। इनमें से एक नर्सिंग स्टाफ है और दूसरा सूरजपुर निवासी मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुका है, जिन्हें रायपुर के एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इस बात की पुष्टि रायपुर एम्स प्रबंधन ने की है। अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 21 बची है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। इसी बीच एक बार फिर रायपुर में शुक्रवार शाम से 48 घंटे का टोटल लॉकडाउन रहेगा। 8 मई से 10 मई तक दो दिनों तक पूरी तरह से कर्फ्यू रहेगा। टोटल लॉकडाउन में केवल मेडिकल दुकानें, मिल्क पार्लर, पेट्रोल पंप को छोड़कर सभी सेवाएं पूरी तरह से बंद होंगी। शराब दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहेंगी, रायपुर में लॉकडाउन के दौरान नियमों की अनदेखी के चलते ये निर्णय लिया गया है।