जयपुर। देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर आज गहलोत सरकार ने महिलाओं के लिए खास योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की वर्चुअल लांचिंग करते हुए पोस्टर विमोचन किया। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को तीन किश्तों में 6 हजार रुपये नकद मिलेंगे। 

बताया जा रहा है कि मातृत्व पोषण योजना की शुरुआत फिलहाल राज्य के चार जिलों में होगी। ये जिले डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा हैं। योजना की पहली किश्त गर्भावस्था के रजिस्ट्रेशन के वक्त मिलेगी। इस दौरान 1000 रुपये दिए जाएंगे। फिर गर्भावस्था के 6 महीने पूरे होने पर दूसरी किश्त मिलेगी। इस समय 2000 की दूसरी किश्त प्रदान की जाएगी। इसके बाद बच्चे के जन्म, टीकाकरण का पहला चरण पूरा होने पर 2000 की तीसरी किश्त सौंपी जाएगी। इसके अलावा जननी सुरक्षा योजना के तहत 1000 का अतिरिक्त लाभ भी प्रसव के दौरान दिया जाएगा।

सीएम गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की वर्चुअल लांचिंग करते समय महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, मंत्री प्रमोद जैन भाया, मुख्य सचिव निरंजन आर्य सहित तमाम बड़े अफसर मौजूद रहे थे। बता दें, इस योजना की शुरुआत से गर्भवती महिलाओं को बेहतर पौष्टिक आहार प्राप्त करने में मदद मिलेगी।