लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सीएम योगी का आक्रमक रुख लगातार जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर गर्मी वाला बयान दिया है। सीएम योगी का दावा है कि वे मई और जून की गर्मी में भी शिमला बना देते हैं। 



सीएम योगी आदित्यनाथ आज हापुड़ में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये गर्मी को अभी मुजफ्फरनगर और कैराना में दिखाई दे रही है न, मैं मई और जून की गर्मी में भी शिमला बना देता हूं।





सीएम योगी के इस बयान का सोशल मीडिया पर एक वर्ग समर्थन कर रहा है, जबकि एक तबका इसका विरोध कर रहा है। सीएम योगी के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का विरोध भी देखा जा रहा है। विरोध करने वाले लोग सीएम को एक गुंडे की भाषा का उपयोग न करने और अपने सीएम पद का लिहाज करने की सलाह भी दे रहे हैं। 



यह लगातार दूसरा दिन है जब सीएम योगी ने ऐसी कोई बात बोली है। इससे पहले सीएम योगी ने शनिवार को भी अपने ट्विटर हैंडल पर कहा था कि दस मार्च को सबकी गर्मी शांत हो जाएगी। सीएम योगी का इशारा दस मार्च को सत्ता में वापसी के दावे की ओर था। 



हालांकि सीएम योगी के इस बयान की भी काफी आलोचना हुई थी। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने सीएम योगी के इस बयान पर पलटवार करते हुए सीएम योगी को कायर तक बता दिया था। इतना ही नहीं पप्पू यादव ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर वे इस वक्त यूपी में होते तो सीएम योगी की गर्मी ठंडी कर देते।