फरीदाबाद। हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मारी गई युवती निकिता बी कॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी और अग्रवाल कॉलेज में परीक्षा देने आई थी। वो परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकली ही थी कि तौसीफ नाम के बदमाश ने अपने दोस्त रेहान के साथ मिलकर लड़की को जबरन अपनी कार में बिठाने की कोशिश की। छात्रा ने उनका विरोध किया तो तौसीफ ने उसे गोली मार दी और रेहान के साथ फरार हो गया। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ निकिता की मां और उसका भाई भी परीक्षा दिलाने के लिए उसके साथ आए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मुख्य आरोपी तौसीफ को तो सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसका साथी रेहान मंगलवार को पुलिस की गिरफ्त में आया है।

परिजनों के प्रदर्शन से हाईवे जाम
निकिता के परिजन और उसके कॉलेज के दोस्त उसे न्याय दिलाने के लिए धरना-प्रदर्शन किया, जिससे दिल्ली-मथुरा हाइवे जाम हो गया है। परिजनों का कहना है कि जब सीसीटीवी फुटेज से सब कुछ स्पष्ट है तब उनकी बेटी को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी आरोपियों को जल्द जल्द से सजा दिलाए जाने की मांग की है। 

पिता ने बताया दो साल पहले भी आरोपी ने किया था बेटी का अपहरण 
निकिता के पिता मूलचंद ने बताया है कि आरोपी ने दो साल पहले भी निकिता का अपहरण किया था। लेकिन बाद में इस मामले को पारिवारिक स्तर रफा दफा कर दिया गया था। फरीदाबाद के सेक्टर 23 में रहने वाला निकिता का परिवार मूल रूप से यूपी के हापुड़ का रहने वाला है। ...