नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था के बुरी तरह मंदी में घिरे होने की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आर्थिक पैकेज के नाम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस सिर्फ इसलिए की, ताकि देश के पहली बार भयानक आर्थिक मंदी में घिरने की खबर से ध्यान हटाया जा सके। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कोई सही कदम नहीं उठा रही।

पी चिदंबरम ने कहा कि वित्त मंत्री के पास अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कोई योजना नहीं है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कह, ‘देश के इतिहास में अर्थव्यवस्था पहली बार मंदी में चली गई है। जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उनसे पता चल रहा है कि दूसरी तिमाही में जीडीपी में 8.6 फीसदी की गिरावट आई है। लगातार दो तिमाही में गिरावट का मतलब है कि देश में भयानक मंदी है।’ उन्होंने आगे कहा, इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए मौजूदा समय में चार कदमों की जरूरत है। पहला कदम यह कि किसानों को उनकी फसल का उचित दाम और पूरा न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले। नए रोजगार के अवसर पैदा करने होंगे। इसी के साथ मांग बढ़ाई जाए। केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को अधिक पैसा मिले।

यह भी पढ़ें: देश अब भी मंदी की चपेट में, RBI के मुताबिक दूसरी तिमाही में 8.6 फ़ीसदी तक गिर सकती है GDP

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अर्थशास्त्री जयराम रमेश ने भी आरोप लगाया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत पैकेज का एलान आर्थिक मंदी की खबर को दबाने के लिए ही किया है।’ इससे पहले राहुल गांधी ने भी देश की अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जो अर्थव्यवस्था कभी देश की ताकत थी, पीएम मोदी के गलत कदमों की वजह से वह आज कमजोरी में तब्दील हो गई है।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: पीएम मोदी ने देश की मज़बूत अर्थव्यवस्था को कमज़ोरी में बदल दिया

आपको बता दें कि रिज़र्व बैंक ने आज बताया है कि जुलाई से सितंबर 2020 के दौरान देश की जीडीपी में 8.6 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि उससे पिछली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2020 के दरम्यान भी जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। लगातार दो तिमाही में गिरावट आने का मतलब होता है कि देश की अर्थव्यवस्था भयानक मंदी से गुज़र रही है।