नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया। बजट को लेकर जहां शेयर बाजार में निराशा देखी गई वहीं विपक्ष भी हमलावर है। इस बजट को राहुल गांधी ने कॉपी-पेस्ट और सहयोगियों को खुश करने वाला बताया। 



लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'कुर्सी बचाओ' बजट। - सहयोगियों को खुश करना: अन्य राज्यों की कीमत पर उनसे खोखले वादे। - मित्रों को खुश करना: AA को लाभ लेकिन आम भारतीयों को कोई राहत नहीं। - कॉपी और पेस्ट: कांग्रेस का घोषणापत्र और पिछले बजट।'





वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को ठीक तरह से कॉपी भी नहीं कर पाया मोदी सरकार का "नकलची बजट"! उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी 'रेवड़ियां' बाँट रहा है, ताकि एनडीए बचा रहे। ये 'देश की तरक्की' का बजट नहीं, 'मोदी सरकार बचाओ' बजट है!'



खड़गे ने कहा, '20 मई 2024, यानी चुनाव के दौरन ही, मोदी जी ने एक साक्षात्कार में दावा किया था कि '100 दिनों का एक्शन प्लान हमारे पास पहले से ही है'। जब एक्शन प्लान दो महीने पहले था तो कम से कम बजट में ही बता देते! बजट में कोई कोई प्लान नहीं है, और भाजपा केवल जनता से धोखेबाज़ी करने के एक्शन में व्यस्त है।'



कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, '10 साल बाद उन युवाओं के लिए सीमित घोषणाएं हुई हैं, जो सालाना दो करोड़ नौकरियों के जुमले को झेल रहे हैं। किसानों के लिए केवल सतही बातें हुई हैं, डेढ़ गुना एमएसपी और आय दोगुना करना - सब चुनावी धोखेबाज़ी निकली! ग्रामीण वेतन को बढ़ाने का इस सरकार का कोई इरादा नहीं है।'