कोरोना वायरस का असर ये हुआ है कि सरकार अब स्वास्थ्य पर खर्च बढाने का दावा करने लगी है। आर्थिक पैकेज की घोषणा की पांचवीं किस्त में केंद्रीय वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बड़े एलान किए हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र के बारे में घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने सार्वजनकि स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि हर जिला अस्पताल में एक संक्रामक रोग ब्लॉक स्थापित किया जाएगा। और ब्लॉक स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य लैब की स्थापना भी की जाएगी.

वहीं शिक्षा क्षेत्र के लिए घोषणा करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि DTH के जरिए शिक्षा देने के लिेए अब 12 नए चैनलों की व्यवस्था की जाएगी। पहले इनकी संख्या सिर्फ तीन थी। उन्होंने बताया कि पहली से 12वीं कक्षा के लिए हर कक्षा का अलग चैनल होगा. वित्त मंत्री ने बताया कि शिक्षा देने के लिए निजी DTH ऑपरेटरों से बात चल रही है.

Clickमनरेगा के लिए अतिरिक्त 40 हजार करोड़ रुपये

केंद्रीय वित्त मंत्री ने आगे बताया कि राज्य सरकारों से यह बात चल रही है कि वे शैक्षिक कंटेट उपलब्ध कराएं. उन्होंने बताया कि ई-पाठशाला में 200 नई किताबें जोड़ी गई हैं.

निर्मला सीतारमण ने बताया कि दीक्षा प्लेटफॉर्म पर 61 करोड़ बच्चे पढ़ रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार ने टॉप 100 विश्वविद्यालयों के लिए ऑनलाइन क्लास चलाने की अनुमति दे दी है और विकलांग बच्चों के लिए भी ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की जाएगी.