नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मारने वालों की संख्या 1 लाख को पार कर गई है। विश्वभर में कोरोना के आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट worldometer.com के मुताबिक भारत में शुक्रवार (02 अक्टूबर) तक कुल 1 लाख 873 लोगों ने कोरोना संक्रमण से अपनी जानें गंवाई है।

देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या को देखें तो अब तक 64 लाख 71 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से तकरीबन 54 लाख 25 हजार लोग इस महामारी से जंग जीत चुके हैं। गौरतलब है कि देश में 30 जनवरी को पहला केस आने के बाद पिछले आठ महीनों में सिर्फ सितंबर में ही 41.53 फीसदी यानी कि 26 लाख 21 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 83 फीसदी से अधिक हो गई है वहीं मृत्यु दर की बात करें तो इसमें भी गिरावट दर्ज की जा रही है और यह डेढ़ प्रतिशत के आसपास है। हालांकि दुनियाभर में अबतक आए करीब 3 करोड़ 44 लाख मामलों में 10 लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस हिसाब से वैश्विक कोरोना मृत्यु दर 3 फीसदी के करीब है।

विश्वभर में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों पर रिसर्च करने वाली संस्था जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय (जेएचयू) के मुताबिक कोविड-19 मामलों के परिपेक्ष्य में भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित है, हालांकि मृतकों की संख्या के आधार पर यह ब्राजिल से भी पीछे तीसरे स्थान पर है। बता दें कि अमेरिका में इस महामारी स अबतक 2 लाख 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है वहीं ब्राजील में मरने वालों की सांख्य 1 लाख 45 हजार के करीब है।