जयपुर। राजस्थान में कोरोना से हालात बेकाबू नज़र आ रहे हैं। आलम यह है कि गहलोत सरकार का हर तीसरा मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुका है। जबकि विधानसभा के एक चौथाई विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। दो विधायक अपनी जान भी गंवा चुके हैं। 

गहलोत सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को छोड़कर कुल 21 मंत्री हैं। इसमें से अब तक एक तिहाई से ज़्यादा मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राज्य मंत्री भजनलाल जाटव, उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी, वन मंत्री सुखराम विश्नोई कोरोना से संक्रमित हो कर अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। 

200 विधायकों वाली राजस्थान विधानसभा में लगभग एक चौथाई विधायकों को अब तक कोरोना का संक्रमण हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व उपमख्यमंत्री सचिन पायलट, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया समेत कुल 41 विधायक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं दो विधायकों को कोरोना के कारण अपनी ज़िंदगियों से हाथ भी धोना पड़ा है। किरण माहेश्वरी और कैलाश त्रिवेदी की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है।