नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का बजाए हर दिन अपना विकराल रूप दिखा रहा है। प्रतिदिन कोरोना अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना ने 1 लाख 31 हजार लोगों को अपने जद में लिया है। इस दौरान करीब 780 कोरोना संक्रमित लोगों ने दम तोड़ दिया। हालांकि, देश में कोरोना डेथ रेट में 0.01 फीसदी की कमी आई है और यह अब 1.29 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में 1 लाख 31 हजार 968 नए कोरोना केस दर्ज किए गए। इसके बाद अबतक कुल सामने आए मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 तक जा पहुंची है। उधर गुरुवार को 780 लोगों की कोरोना से मौत हुई जिसके बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1 लाख 67 हजार 642 हो गई। 

कोरोना वायरस की चपेट में आकर 1 करोड़ 19 लाख 13 हजार 292 लोग अबतक ठीक भी हो चुके हैं। वर्तमान समय में देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 9 लाख 79 हजार 608 है। देश में एक्टिव मामलों की दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है जो कि अब 7.04 प्रतिशत हो गई है। साथ ही कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 91.67 फीसदी तक आ गई है। कोरोना की नई लहर ने देशभर में हाहाकार मचा दिया है। इसी बीच कई राज्यों में टीके की कमी होने की भी खबर है। इतना ही नहीं कोरोना मरीजों को देने वाली दवा रेमडेसीवीर की भी भारी शॉर्टेज है साथ ही कई राज्य ऑक्सिजन के किल्लत का भी सामना कर रहे हैं।

दुनियाभर में कोरोना के आंकडों को देखा जाए तो वर्तमान में भारत में ही सबसे ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से विश्व में अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश है। कोरोना के आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 लाख 15 हजार 79 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13 करोड़ 44 लाख 80 हजार 582 हो गई है।