शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा गांव से रविवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पागल कुत्ते ने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी है। शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक महज चार घंटों में कुत्ते ने बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं सहित कुल 35 लोगों को काटकर घायल कर दिया है। अचानक हुए इस हमले से गांव में भगदड़ मच गई और लोग दहशत में अपने घरों में दुबक कर बैठ गए हैं।
यह भी पढ़ें:जम्मू में BSF की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए करोड़ों के ड्रग्स बरामद
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुत्ते ने सबसे पहले मोहल्ले में खेल रहे बच्चों पर हमला किया था। इसके बाद उसने गलियों में घूम रहे लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। जो भी रास्ते में आया वह उसकी चपेट में आ गया। लोगों ने डंडों और पत्थरों से उसे भगाने की कोशिश भी की लेकिन वह लगातार अलग-अलग जगहों पर लोगों पर हमला करता रहा।
घायलों में सतनवाड़ा और आसपास के कई गांवों के लोग शामिल हैं। इनमें शबनम पुत्री हरिदास जाटव, आयुष पुत्र मुरारी जाटव, विशाल सोनी, क्रिश राठौर, आरव बाथम, महेश धाकड़, अनिल गुर्जर, किशन सेन, देवी प्रजापति, सलमान खान और कई अन्य लोग शामिल हैं। सभी घायलों को पहले सतनवाड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:कॉमनवेल्थ आसियान समिट के लिए चुनी गईं विंध्य की वसुंधरा, मलेशिया में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
इस घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब कुत्ता लगातार लोगों पर हमला कर रहा था तब पंचायत की ओर से कोई तत्काल कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि न तो कुत्ते को पकड़ने का कोई प्रयास किया गया और न ही लोगों को सतर्क करने के लिए कोई घोषणा की गई।
स्थानीय प्रशासन को सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पंचायत कर्मियों की टीम गांव में पहुंची। टीम ने सभी घायलों को एंटी-रेबीज वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की और गांव में आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:सिडनी के अस्पताल में ICU में भर्ती हुए क्रिकेटर श्रेयस अय्यर, कैच लेते समय हुए थे चोटिल