नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर अब थामे नहीं थम रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 45,720 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1,129 लोगों ने वायरस संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़े दिए हैं। शहरों से निकलकर देश के गांवों और कस्बों में पहुंचा कोरोना अब भयावह होता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के अब कुल 12,38,635 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों का कुल आंकड़ा 29,681 हो गया है। 

मंत्रालय ने बताया कि देश में इस समय कोरोना के 4,26,167 मरीज हैं, वहीं 7,82,606 मरीज वायरस से उबर चुके हैं। इससे पहले वाले दिन कोरोना से देश मं 680 लोगों की जान गई थी और अब एक दिन के भीतर ही मरने वालों का आंकड़ा 1,129 हो गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश की स्वास्थ्य सेवाएं कितनी बदहाल हैं।     

आंकड़ों की अगर बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 3.37 लाख हो गए हैं। वहीं तमिलनाडु और दिल्ली में यह आंकड़ा क्रमश: 1.86 लाख और 1.26 लाख है। आईसीएमआर ने बताया कि अब तक देश में डेढ़ करोड़ सैंपलों की जांच की जा चुकी है, वहीं पिछले 24 घंटों में 3,50,823 सैंपलों की जांच हुई है। 

पूरी दुनिया में अब तक कोरोना के एक करोड़ 51 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। वहीं वैश्विक स्तर पर यह वायरस 6.23 लाख लोगों की जान ले चुका है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका में 1.43 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।