चक्रवाती तूफान अम्फान  बुधवार को पश्च‍िम बंगाल में आ सकता है। इसके आने के संकेतों से ही इसके भयानक असर की आशंका पुष्‍ट हो गई है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के महानिदेशक एसएन प्रधान के अनुसार प्रचंड चक्रवातीय तूफान ‘अम्फान' (Cyclone Amphan)  20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंच सकता है। इसके गंभीर असर का आकलन किया गया है। एनडीआरएफ ने जानमाल की हानि रोकने के लिए 53 टीमें तैनात की हैं।



 





 



समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस तूफान के कारण ओडिशा के पारादीप में कल रात से हवा और बारिश की रफ्तार बढ़ गई है। तेज हवा चल रही है। ओडिशा के बालासोर ज़िले के चांदीपुर में तेज़ हवा चलने के साथ बारिश हो रही है। चक्रवात अम्फान से भूस्खलन की आशंका है। चक्रवात अम्फान को देखते हुए अब तक 1,704 शेल्टर होम तैयार किए गए हैं और ओडिशा के 13 प्रभावित जिलों से 1 लोगों को निकाला गया है।