दिल्ली। आज सुबह से ही दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है। दिल्ली NCR में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम है। जिसका असर सड़कों के ट्रैफिक पर नजर आ रहा है। सुबह से ही लोग लाइट जलाकर गाड़ी चलाने को मजबूर हैं।



दिल्ली के मयूर विहार, कनाट प्लेस, चांदनी चौक, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी घना कोहरा नजर आ रहा है। मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के अनुसार दिल्ली में एयर क्वॉलिटी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है।



 





कोहरे की वजह से एयर क्वालिटी खराब हो गई है। केंद्रीय मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऐसा ही कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। शनिवार को 13 से 15 फरवरी सोमवार तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, गुरुग्राम और यूपी के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहने की आशंका जताई है। उत्तर पश्चिमी राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी कई स्थानों पर 13 और 14 फरवरी के दिन घना कोहरा देखने को मिल सकता है।