कांग्रेस ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को कुछ कदमों की घोषणा किए जाने पर कहा कि इससे लोगों को निराशा हुई है. पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, 'आरबीआई की घोषणा का कोई मतलब नहीं है. लोगों को इससे निराशा हुई है.' उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए सरकार को ज्यादा कदम उठाने चाहिए.
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते केंद्रीय बैंक आर्थिक हालात पर लगातार नजर रखे हुये है और वह आर्थिक तंत्र में पर्याप्त नकदी बनाये रखने के लिये हरसंभव कदम उठायेगा.केन्द्रीय बैंक ने इसके साथ ही रिवर्स रेपो दर में 0.25 प्रतिशत कटौती कर उसे 3.75 प्रतिशत कर दिया. हालांकि, रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रिवर्स रेपो दर घटने से बैंक अपनी नकदी को फौरी तौर पर रिजर्व बैंक के पास रखने को कम इच्छुक होंगे.
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">LIVE: Congress Party Briefing by Shri <a href="https://twitter.com/ajaymaken?ref_src=twsrc%5Etfw">@ajaymaken</a>, Senior Spokesperson, AICC <a href="https://t.co/yQJkm8UPI5">https://t.co/yQJkm8UPI5</a></p>— Congress Live (@INCIndiaLive) <a href="https://twitter.com/INCIndiaLive/status/1251053852461154305?ref_src=twsrc%5Etfw">April 17, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>