नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पिछले 9 दिनों में चुनाव आयोग के अधिकारियों को दूसरी बार चेतावनी दी है। शुक्रवार को संसद से बाहर निकलने पर राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी करा रहा है। हमारे पास एटम बम है और जब फटेगा तो चुनाव आयोग कहीं दिखेगा भी नहीं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चुनाव आयोग में ऊपर से नीचे तक जो भी इस काम में शामिल है, हम आपको नहीं छोड़ेंगे। आप भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं और यह देशद्रोह से कम नहीं है। आप जहां कहीं भी रहें, भले ही आप रिटायर हो जाएं, हम आपको ढूंढ निकालेंगे।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमारे पर वोट चोरी के 100 फीसदी सबूत हैं और जैसे ही हमने यह रिलीज किया पूरे देश को पता चल जाएगी कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है। ओपन एंड शट मामला है। हमें मध्य प्रदेश में, लोकसभा चुनाव में और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में संदेह था। महाराष्ट्र में एक करोड़ वोटर जुड़े थे। हमने अपनी जांच कराई। इसमें 6 महीने लगे। इसके बाद जो हमें मिला है वो एटम बम है, जब वह फटेगा तो चुनाव आयोग आपको दिखेगा नहीं।
राहुल गांधी ने दोहराया कि हमारे पास पूरे सबूत हैं कि चुनाव आयोग इस पूरे खेल में शामिल है। उन्होंने कहा कि यह मैं ऐसे ही नहीं कह रहा हूं हमारे पास पुख्ता तथ्य हैं। चुनाव आयोग ये वोट चोरी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए करा रहा है। हमें कई राज्यों में ऐसा लगा कि वोट चोरी हो रहे हैं। हमने तय किया कि चुनाव आयोग तो मदद कर नहीं रहा है इसलिए अब खुद ही इंवेस्टिगेशन करना पड़ेगा और हमने अपनी जांच की।
इससे पहले 24 जुलाई को राहुल ने कहा था कि चुनाव आयोग ने कर्नाटक की एक सीट पर धोखाधड़ी कराई। हमारे पास इसके 100% सबूत हैं। एक ही निर्वाचन क्षेत्र में 50, 60 और 65 साल के हजारों नए वोटरों को सूची में जोड़ा गया है और 18 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों को सूची से हटा दिया गया है। कांग्रेस सांसद ने कहा था कि हमें अभी एक सीट की जांच में यह गड़बड़ी मिली। मुझे पूरा यकीन है कि हर सीट पर यही नाटक चल रहा है। मैं चुनाव आयोग को एक मैसेज देना चाहता हूं। अगर आपको लगता है कि आप इससे बच निकलेंगे, तो ये आपकी गलतफहमी है।